Thursday, April 5, 2007
वह चाय पीकर जिंदा है
सत्तर वर्षीय चाँद कौर पिछले बत्तीस वर्षों से सिर्फ़ दो कप चाय के बूते पर चुस्त-दुरुस्त ढंग से जिंदा है। चाँद कौर चाय के अलावा कुछ खाती-पीती नहीं। पिछले पांच सालों से उन्हे पेशाबघर जाने की भी जरुरत नही पड़ी। बत्तीस साल पहले वह भीषण रूप से बीमार पड़ गई थीं और तब वैद्यजी की सलाह पर उन्होंने खाना छोड़ दिया था। उपवास से वह न केवल स्वस्थ हो गईं बल्कि भोजन की सर्थकता भी उनके लिये गौण हो गई। वह जो चाय पीती हैं, उसे भी कुछ समय बाद सप्रयास शरीर से बाहर निकाल देती हैं। ऐसा न करने पर उन्हे तकलीफ़ हो जाती है। खाना छोड़ने के बाद उन्होंने एक बच्चे को भी जन्म दिया जो आज २७ साल का नौजवान है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment