Friday, April 6, 2007
जब बिल्ली ने जान बचायी
एक पालतू बिल्ली ने वफ़ादारी का फ़र्ज निभाते हुए अपने मालिक के परिवार की जिन्दगी को मौत के मुंह मे जाने से बचा लिया। मामला न्यू कैसल के एरिक और केथी किसलिंग के घर का है। गत २४ मार्च को जहरीली कार्बन मोनो आक्साइड गैस के धुएं से पूरा घर उस समय भर गया, जब सब लोग बेसुध सोये हुए थे। खतरे को भांप कर १४ वर्षीय बिल्ली विन्नी ने अपने मालिक-मालकिन के बिस्तर पर म्याउं-म्याउं करते हुए उछल कूद मचानी शुरु कर दी। बिल्ली की शोरगुल के कारण पूरा परिवार जग गया और सब लोग घर से बाहर निकल गये। बिल्ली के मालिक एरिक और कैथी का कहना है कि उनके घर के निचले तल पर रखे गैसोलीन चालित पानी के पंप से एक गंध रहित खतर्नाक गैस बनने लगी। करीब रात के १ बजे बिल्ली ने कैथी के कानों के पास जोर से म्याउं-म्याउं करना शुरु कर दिया। बिल्ली ऐसे चिल्ला रही थी मानो वह पागल हो गयी हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment