
ब्रिटेन के लीड्स सिटी रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों जैसे ही बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ आये तो तो लगा जैसे कुछ समय के लिये मानो वक्तही थम गया है। स्टेशन पर बिग बी से मिलने के लिये वहाँ उपस्थित लोग खासकर एशियाइ प्रवासी वहाँ उमड़ पड़े। उन्हे देखने और उनसे मिलने के लिये इतनी भीड़ उमड़ी कि कुछ देर के लिये स्टेशन पर सब कुछ थम सा गया। अमिताभ यार्कशायर मे इंटरनेशनल इंडिया फ़िल्म एकेडमी पुरस्कार समारोह को प्रोमोट करने आये थे। बिग बी को स्टेशन पर देख कर लोगोंकी आँखें चमक उठी। जिस रेल के कोच में वह बैठे हुए थे उसके इर्द-गिर्द भीड़ मंडराने लगी। जैसे ही बिग बी निचे उतरे, लोग उनसे हाथमिलाने के लिये बेताब हो उठे।
No comments:
Post a Comment