Wednesday, April 4, 2007

जब ब्रिटेन मे वक्त ठहर गया

ब्रिटेन के लीड्स सिटी रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों जैसे ही बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ आये तो तो लगा जैसे कुछ समय के लिये मानो वक्तही थम गया है। स्टेशन पर बिग बी से मिलने के लिये वहाँ उपस्थित लोग खासकर एशियाइ प्रवासी वहाँ उमड़ पड़े। उन्हे देखने और उनसे मिलने के लिये इतनी भीड़ उमड़ी कि कुछ देर के लिये स्टेशन पर सब कुछ थम सा गया। अमिताभ यार्कशायर मे इंटरनेशनल इंडिया फ़िल्म एकेडमी पुरस्कार समारोह को प्रोमोट करने आये थे। बिग बी को स्टेशन पर देख कर लोगोंकी आँखें चमक उठी। जिस रेल के कोच में वह बैठे हुए थे उसके इर्द-गिर्द भीड़ मंडराने लगी। जैसे ही बिग बी निचे उतरे, लोग उनसे हाथमिलाने के लिये बेताब हो उठे।

No comments: