Thursday, April 5, 2007

सेक्स-अपीलवाले शिक्षक


अब ट्यूशन पढाने मे में भी ग्लैमर की पूछ होने लगी है।हाँगकाँग का 'ट्यूशन उद्योग' इस नतीजे पर पहुँचा है कि शिक्षक या शिक्षिका में शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ सेक्स अपील का होना भी बहुत जरूरी है। लंबी टांगोंवाली शिक्षिकाओं की हाँगकाँग के 'ट्यूशन उद्योग' में आज सबसे ज्यादा मांग है। 'ट्यूशन उद्योग' में किस्मत आजमाने से पहले अध्यापक-अध्यापिकायें, ब्यूटी पार्लर और फ़ैशन डिजायनरों की शारण में जाते हैं। आकर्षक व्यक्तित्व वालों को बिल्कुल फ़िल्म स्टारों की तर्ज पर 'ट्यूशन उद्योग' लांच करता है। 'ट्यूशन उद्योग' अखबारों में पूरे-पूरे पेज के विज्ञापन देकर, दूर-दर्शन के रुपहले पर्दे पर उनकी मनोहारी छवि का प्रदर्शन कर, रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों पर उनके पोस्टर लगाकर, उनकी स्टार वेल्यू बनाकर पेश करता है। अध्यापिकाओं ने तो अपनी वेबसाईटें तक बनाई हुई हैं जिसके द्वारा विद्यार्थी इनके फ़ोंटो, इनकी चाल-ढाल और इनके पढाने की शैली का जायजा ले सकते हैं तथा उनकी फ़ोंटो डाउन-लोड कर अपने पास रख सकते हैं। कुछ शिक्षिकाओं ने अपने व्यक्तित्व को सजाने- सँवारने के लिये फ़ोंटोग्राफ़रों और डिजायनरों की अपनी टीम भी बनाई हुई है। हाँगकाँग में मिनी स्कर्ट तथा हाई हील में शिक्षिकाएं अपने को ट्यूशन के बाजार में बेचकर आजकल उँची कमाई कर रही हैं।

No comments: