प्रकृति प्रेम दिखाते हुए ताइवान ने करीब १० लाख तितलियों के लिये एक हाइवे के यातायात रोकने का फ़ैसला किया है।। ये तितलियाँ मौसमी प्रवास के लिए इसी सड़क से होकर गुजरते हैं । जामुनि रंग की ये तितलियाँ ६०० मीटर के रास्ते को पार कर दक्षिणी द्वीप से उत्तर में प्रजनन के लिये जाती हैं । विशेषज्ञों का मानना है कि हर घंटे लगभग ११५०० तितलियाँ इस रास्ते को पार करती हैं, लेकिन सुरक्षित तरीके से रास्ता पार नहीं कर पातीं । इनके बचाव के लिये के लिये सुरक्षा जाल और पराबैंगनी प्रकाश भी इस्तेमाल में लाया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि इससे यातायात में असुविधा तो होगी, पर ये हमारे फ़ायदे में ही होगा। हर साल लाखों की संख्या में तितलियाँ इस रास्ते पर यातयात की वजह से मारी जाती हैं। मानव जाति को दूसरी प्रजातियों संग सह-अस्तित्व बनाकर रहना होगा, चाहे वो छोटी-छोटी तितलियाँ ही क्यों न हों।